POLICY
लिटा गोसांय फुटबॉल टीम (LGFT) एक युवा संगठन है जो कि किसु मुर्मू के अगुवाई में
गठित किया गया है तथा बहुत सारे खेल प्रेमियों का सहयोग एवं भागीदारी है ।
1. यह संगठन अपने सदस्यों को जरूरत के समय आर्थिक मानसिक एवं शारीरिक स्तर पर अपनी क्षमता अनुसार पूरी मदद का आश्वासन देती है ।
2. इस संगठन का मूल उद्देश्य युवाओं को एकजुट करना, फुटबॉल खेल को प्रोत्साहित करना, आर्थिक मदद पहुंचाना, शिक्षा पर बल देना , कारोबार बढ़ाना एवं संगठन चलाने की क्षमता बढ़ाना है।
3. यह संगठन सामाजिक , धार्मिक, क्षेत्रीय विवाद एवं व्यक्तिगत छवि पर हस्तक्षेप नहीं करेगी यदि कोई सदस्य बैठक के दौरान कुछ टिप्पणी करते हुए पाया जाता है तो वह दंड योग्य होगा ।
4. यह संगठन किसी भी तरह की गलत मार्गदर्शन या किसी व्यक्ति अथवा वस्तु विशेष के प्रति भड़काऊ रवैया से परहेज रखती है।
5. यह संगठन PRMC से प्रेरित है तथा इसे छोटे स्तर पर नए ढांचे, नई सोच के साथ गठित किया गया है एवं PRMC को योग्य और श्रेष्ठ खिलाड़ी देने पर जोर डालती है ।
6. जिस तरह PRMC सदियों से नशा के खिलाफ विरोध करता आया है वैसे ही यह संगठन भी नशा के खिलाफ रहेगा और पूरी कोशिश करेगा की उसके सदस्य भी इससे दूर ही रहें।
7. जब कोई विषय पर सदस्यगण दो मतों पर बट जाए , तब सचिव और अध्यक्ष ही न्यायोचित तर्क देते हुए निर्णय देंगे तथा यदि उनमें भी मतभेद हुआ तो दोनों पक्ष मिलकर उस विषय को संशोधित कर मान्य योग्य बनाएगी और ऐसा न होने पर उस विषय-वस्तु के प्रस्ताव को खारिज कर दिया जाएगा ।
8. सचिव और अध्यक्ष का मान रखना एवं उनके आज्ञाओं का पालन करना LGFT के सदस्यों का कर्तव्य है।
9. यदि कोई सदस्य LGFT के Policy एवं Guidelines का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसे एक बार चेतावनी दी जाएगी और फिर भी न सुधरने पर उससे LGFT की सदस्यता छीन ली जाएगी जिसमे 80% सदस्यों का मत अनिवार्य है ।
10. LGFT के सदस्यों का यह कर्तव्य है कि वे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से LGFT द्वारा निर्धारित GUIDELINES का पालन करें तथा LGFT के सारे प्रशासन प्रणाली उसी के अनुरूप होगी ।