RULES
1. सभी सदस्यों को प्रत्येक सप्ताह LGFT द्वारा निर्धारित समय और स्थान पर आना आवश्यक है।
2. किसी भी सप्ताह को अनुपस्थित रहने पर सप्ताह फाइन के तौर पर ₹5 रुपये लिया जाएगा।
3. किसी भी तरह का नशा करके बैठक में आना दंडनीय होगा।
4. बैठक में केवल LGFT का विकास पर ही चर्चा होनी चाहिए इसके अतिरिक्त बैठक में किसी अन्य प्रकार की चर्चा नहीं होनी चाहिए।
5. बैठक के अलावा कहीं दूसरी जगह हमारे LGFT के रजिस्टर से किसी भी तरह की छेड़छाड़ करना दंडनीय होगा।
6. यदि कोई सदस्य लगातार 4 सप्ताह तक अपना सप्ताह कलेक्शन नहीं जमा करता है तो उससे पांचवा सप्ताह ₹5 रूपये का फाइन लिया जाएगा।
7. मनी बॉक्स प्रत्येक सप्ताह एक एक करके हर सदस्यों को रखना होगा , अगर वह सदस्य जिसके पास मनीबॉक्स है वह साप्ताहिक बैठक में नहीं आता है तो उसे ₹5 का अतिरिक्त फाइन भरना होगा , साथ में यही नियम चाबी रखने वाले पर भी लागू होगा।
8. सारे नियम को हर वर्ष परिस्थिति एवं समय अनुसार पुनः परखा जाएगा एवं आवश्यक पड़ने पर सदस्यों के हित में संशोधित एवं जोड़ा जाएगा।9. LGFT के सचिव,अध्यक्ष,कोच,कप्तान एवं उप कप्तान का भी हर वर्ष पुनः चयन होगा।